अब महाराष्‍ट्र के बाद अयोध्‍या में भी लाउडस्पीकर पर सियासत, राज और आदित्‍य ठाकरे जा रहे हैं रामलला का आशीर्वाद लेने

महाराष्‍ट्र में लाउडस्‍पीकर और हिंदुत्‍व के मुद्दे पर शुरू हुई सियासत का रुख़ अब अयोध्‍या की तरफ हो गया है। महाराष्‍ट्र में राजनीति में लाउडस्‍पीकर मुद्दे का आगाज़ करने वाले महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे अब अयोध्‍या कूच रहे हैं। राम लला के दर्शन करने और आशीर्वाद लेने वो अयोध्या जाने वाले हैं। मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे पर्यटन मंत्री आदित्‍य ठाकरे भी कुछ दिन बाद 10 जून को अयोध्‍या जाने वाले हैं। इससे यूपी में भी राजनीति जोरों पकड़ सकती है।  जून में ही राज ठाकरे और आदित्‍य ठाकरे अयोध्‍या में रामलला के दर्शन करने जाने वाले हैं। इसलिए यूपी में भी माहौल गरमा सकता है। हालांकि दोनों ने ही इसको श्रद्धा और विश्‍वास का विषय बताया है।