अब एसएमएस से जानिए बिजली का बिल

bejliबिजली विभाग भी अब हाई-टेक होने जा रहा है अब बिजली का बिल भी एक एसएमएस से कभी भी पता चल जाएगा। बिजली की बिलिंग समस्या को खत्म करने के लिए विद्युत निगम दो योजनाओं पर एक साथ काम कर रहा है।

पहला प्रीपेड मीटर और दूसरा रेडियो फ्रीक्वेंसी पर आधारित मीटर। प्रयोग के तौर पर प्रीपेड मीटर सेक्टर-30 में लगाया गया है, जो सफल भी रहा है। प्रीपेड मीटर का बिलिंग रेट तय न होने के कारण योजना अटक रही थी, मगर अब इसका भी समाधान हो गया है।

राज्य विद्युत नियामक आयोग ने प्रीपेड मीटर की बिलिंग का रेट निर्धारित कर दिया है। बहुत जल्द आदेश जारी हो जाएगा। उसके बाद उपभोक्ता इसे लगवा सकते हैं। वैसे नोएडा-ग्रेटर नोएडा की बहुत सी सोसायटी में प्रीपेड मीटर लगा हुआ है।

महीने के खर्च के हिसाब से इसे रीचार्ज करना होता है। दूसरी योजना रेडियो फ्रीक्वेंसी पर आधारित मीटर की है। साधारण मीटर के साथ यह उपकरण लग जाएगा, जो रिमोट की तरह काम करेगा।

आप जैसे ही एसएमएस करेंगे, आपका बिल मोबाइल नंबर पर आ जाएगा। इसके लिए महीना पूरा होने का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। पहले चरण में यह उपकरण बड़े उपभोक्ताओं (25 किलोवाट लोड से ज्यादा) के पास लगेगा।

दूसरे चरण में छोटे उपभोक्ताओं को इसका फायदा मिलेगा। इसे लगाने का खर्च विद्युत निगम उठाएगा या फिर उपभोक्ता पर डाला जाएगा, यह अभी स्पष्ट नहीं है।