पिछले कुछ सालों से भारत में टीवीएस (TVS) की अपाचे बाइक (apache bike) ने धूम मचा रखी है। अब टीवीएस मोटर कंपनी (motor company) अगले महीने से फिर अपनी नई बाइक के साथ धूम मचाने जा रही है। टीवीएस अपनी नई बाइक पेश करने जा रही है लेकिन उसने नाम अभी तक अनाउंस नहीं किया है।
जानकारी के मुताबिक, नई बाइक जेपलिन आर (Zeppelin R) ही होगी। इस बाइक का कॉन्सेप्ट मॉडल को 4 साल पहले ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था और अब 4 साल बाद इससे प्रोडक्शन रेडी मॉडल का खुलासा होने जा रहा है। ज़रूरी नहीं की लांच होने वाली बाइक जेपलिन ही हो सकता है नया मॉडल Apache RR310 का स्ट्रीट वर्जन भी हो।