अक्षय कुमार की फिल्में सफल

अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आड़वाणी की फिल्म ‘गुड़ न्यूज’ दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। इस फिल्म ने पहले हफ्ते में ₹100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। फिल्म ने 10 दिनों में अब तक ₹155 करोड़ कमा लिए हैं। अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ को भी खूब मुनाफा हुआ था। अब उनकी फिल्म गुड़ न्यूज भी इसी राह पर चल पड़ी है। जल्द ही उनकी यह फिल्म ₹200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी।