
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एनआरजी स्टेडियम में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम के दौरान जोश और जज्बे से भरपूर करीब 60 हजार भारतीय-अमेरिकियों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दिल खोलकर तारीफ की। उन्होंने कहा, मैं जब भी राष्ट्रपति ट्रंप से मिलता हूँ, उनका दोस्ताना, गर्मजोशी और ऊर्जा से भरा व्यक्तित्व पाता हूँ। मैं उनके नेतृत्व, अमेरिका के प्रति उनके जुनून और अमेरिका को दोबारा महान बनाने के उनके संकल्प का भी कायल हूँ। दोस्तों, हम भारत के लोग राष्ट्रपति ट्रंप से जुड़ाव महसूस करते हैं। प्रधानमंत्री के भाषण में कही गई बातों और कार्यक्रम के अंत में मोदी-ट्रंप के पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाकर लोगों का अभिवादन करने से यह साफ नजर आया कि दोनों के बीच बेहतरीन तालमेल है।