रिलायंस जियो का नया तोहफा

रिलायंस जियो ने आज अपने ग्राहकों को एक और नई सुविधा प्रदान की है। रिलायंस जियो ने ‘वॉयस एंड वीडियो ओवर वाई-फाई’ सेवा को पेश करने की घोषणा की है। यह सेवा भारत में हर जगह किसी भी वाई-फाई पर काम करेगी। यह सुविधा 150 से ज्यादा तरह के मोबाईल फोनों पर उपलब्ध रहेगी। इस सेवा का काफी महीनों से परीक्षण किया जा रहा था। अब यह सुविधा 16 जनवरी से पूरे देश भर में शुरू की जाएगी।