
देश के निजी क्षेत्र का ‘येस बैंक’ पिछले कुछ समय से पूँजी के संकट से जूझ रहा है। आजकल इसके अधिग्रहण की खबरें चल रही हैं। इस बारे में संभावित खरीददार ‘भारतीय स्टेट बैंक’ और ‘ऐक्सिस बैंक’ ने अपनी असमर्थता व्यक्त की है। इसके एक ओर प्रबल खरीददार कोटक महिंद्रा बैंक के मुखिया उदय कोटक ने कहा कि इस समय देश की वित्तीय स्थिति ‘डार्विनियन मोड’ में है। आने वाले समय में सिर्फ देश के मजबूत बैंक बचेंगे और कमजोर खत्म हो जाएंगे। इन सब खबरों से इतर ‘येस बैंक’ ने अधिग्रहण की खबरों का खंडन किया है।