माघ मेला

आजकल प्रयागराज में माघ मेला चल रहा है। यह पौष पूर्णिमा 10 जनवरी से शुरु हो चुका है, जो महाशिवरात्रि 21 फरवरी तक चलेगा। यानि कि यह मेला कुल 43 दिनों तक चलेगा। यहाँ पर गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में डुबकी लगाने के लिए श्रदालु दूर-दूर से आते हैं। इस बार मेले में मुख्य 6 स्नान हैं – 10 जनवरी पौष पूर्णिमा, 15 जनवरी मकर संक्रांति, 24 जनवरी मौनी अमावस्या, 30 जनवरी बसंत पंचमी, 9 फरवरी माघी पूर्णिमा और 21 फरवरी महाशिवरात्रि। यह मेला एक महीने से भी अधिक समय तक चलेगा। इस सर्दी के मौसम में जगह-जगह से आए साधू-संत नदी किनारे ठंडी रेत पर ही अपना डेरा जमा लेते हैं। माघ मेले का हमारे धर्म में विशेष महत्व है।