भारत-न्यूजीलैंड के मैच पर बारिश का साया

आज भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट श्रृंखला का पहला टी20 मैच है। इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिए भारत के लिए यह टी20 श्रृंखला बेहद अहम मानी जा रही है। सभी दर्शकों की निगाहें मुकाबले से पहले ऑकलैंड के मौसम पर हैं, कि कहीं मैच के दौरान बारिश मजा किरकिरा न कर दे। मौसम विभाग ने बताया है कि आज के मैच में बारिश का साया है। यह मैच भारत के समयानुसार आज दोपहर 12:20 से शुरू होगा।