भारत ने श्रीलंका को दी मात

भारत ने शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर श्रीलंका को दूसरे टी20 मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंदौर के होलकर मैदान में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए। जवाब में भारत ने 15 गेंदें शेष रहते ही यह मैच अपने नाम कर लिया। इस मैदान पर भारत की जीत का सिलसिला जारी है। मैन-ऑफ-द मैच नवदीप सैनी को मिला।