
रविवार को टी-20 क्रिकेट श्रृंखला के 5वें और अंतिम मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने न्यूजीलैंड से यह श्रृंखला 5-0 से जीत ली है। भारत इस तरह क्लीन स्वीप करने वाला पहला देश बन गया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना पाई। मैन ऑफ द मैच जसप्रीत बुमराह को मिला तथा मैन ऑफ द सीरीज कन्नौर लोकेश राहुल को मिला।