
बिग बी यानी कि अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्मी दुनिया के 50 साल पूरे कर लिए हैं। इस खुशी के मौके पर उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया, “बधाई पा…अब हमें इंतजार है अगले 50 सालों का, लव यू! हम सभी आपकी महानता के गवाह हैं! आपकी प्रशंसा करने, सीखने और सराहना करने के लिए काफी कुछ है। सिनेमा प्रेमियों की कई पीढ़ियों कह सकती हैं कि हम ‘बच्चन’ के जमाने के हैं! ”