पाक के F-16 ने हवा में रोके रखा था भारतीय विमान

23 सितंबर को दिल्ली से काबुल जा रहे, स्पाइसजेट के भारतीय विमान को पाकिस्तान के F-16 विमान ने अपने हवाई क्षेत्र में तकरीबन एक घंटे तक रोके रखा, जिसमें 120 यात्री सवार थे। पाकिस्तान की इस हरकत ने दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति में और ज्यादा अशांति बढ़ाने का काम किया।दरअसल, यह सबकुछ पाकिस्तान की हवाई नियंत्रक की गलतफहमी की वजह से हुआ था, जिसे कुछ समय बाद सुधार लिया गया।