
साल बदल गया लेकिन पाकिस्तान से आने वाले आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। आज जम्मू-कश्मीर के नौशेरा जिले में कुछ आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली। इसके बाद सेना ने उन्हें घेर लिया। दोनों पक्षों की मुठभेड़ में दो भारतीय जवान शहीद हो गए। भारतीय सेना अभी भी इलाके में आतंकियों की खोजबीन कर रही है। फिलहाल किसी भी आतंकी के मारे जाने की कोई भी सूचना नहीं है। सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ वाली जगह पर 3 आतंकियों की मौजूदगी थी।