
नक्सल प्रभावित राज्य झारखंड के लातेहर जिले में शुक्रवार को नक्सलियों के एक समूह ने पुलिस वैन (पीसीआर) पर हमला कर दिया। इस हमले में एक एएसआई समेत चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए। इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शहीद हुए पुलिसकर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। इस मुश्किल घड़ी में झारखंड के साथ पूरा देश शहीदों के परिवार के साथ खड़ा है।