अगर आप इस समय अपने लिए कोई नई शक्तिशाली मोटर साइकिल खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके लिए पेश है भारतीय बाजार में आई नई बजाज डोमीनर-400। इस मोटर साइकिल को खरीदने के लिए पेटीएम ने आकर्षक प्रस्ताव रखे हैं। इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 373.3cc का इंजन है जो कि 8650 Rpm पर 40Ps की पावर और 7000 Rpm पर 35Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियर+बॉक्स की बात की जाए तो इस मोटर साइकिल का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से युक्त है।