
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कई इलाकों में आग की घटनाएँ सामने आई हैं। आज फिर दिल्ली के पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में आग की घटना सामने आई है। इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई। यह आग एक प्रिंटिंग प्रेस में लगी, जो एक तीन मंजिला इमारत में चल रही थी। सूचना के मुताबिक यह आग रात 2:38 पर लगी। इसके बाद मौके पर दमकल की 30 गाड़ियाँ पहुँची। पुलिस आगे की जाँच कर रही है।