दिल्ली में निकलीं सरकारी नौकरियाँ

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने कई पदों के लिए भर्तियाँ निकाली हैं। इनमें जूनियर स्टेनोग्राफर, जूनियर सहायक, अकांउट सहायक आदि शामिल हैं। इसके लिए 10वीं से लेकर स्नातक तक की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी वर्ग वालों के लिए ₹100 है। एससी/एसटी और महिलाओं को आवेदन शुल्क नहीं देना पड़ेगा। इच्छुक उम्मीदवार 27 फरवरी 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट www.dsssb.delhigovt.nic.in देख सकते हैं।