
इंटरनेट पर पिछले कई दिनों से एक तस्वीर को गलत जानकारी के साथ फैलाया जा रहा है। इसमें यह दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर श्रीलंका स्थित रावण के ऐतिहासिक किले की है। हमने जब इसकी पड़ताल की तो पता चला कि इसे गलत और आधी जानकारी के साथ फैलाया जा रहा है। असल में यह तस्वीर दक्षिण अमेरिका के देश पेरू के एक प्राचीन स्थल की है। तस्वीर में दिख रही जगह पेरु के इंका साम्राज्य के एक खंडहर की है।