
जिस टी 20 को युवाओं का खेल कहा जाता है, उसमें 40 वर्षीय क्रिस गेल की धाक है। गेल ने मंगलवार को कैरिबियन प्रीमियर लीग के मैच में जमैका तलावास के लिए 62 गेंदों में 116 रन की पारी खेलीं जो टी 20 में उनकी 22 वां शतक है। बासेतेरे में खेले गए इस मैच में गेल की विस्फोटक पारी काम नहीं आई और टीम किट्स ऐंट नेविस पेट्रियोट्स के खिलाफ हार गई।