जाने कब होंगे डीयू में दाखिले

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में एक बार फिर से दाखिले शुरू होने वाले हैं। ये दाखिले आगामी सत्र 2020-21 के लिए होने वाले हैं। 12वीं की बोर्ड परीक्षाएँ अभी शुरू भी नहीं हुई हैं, लेकिन डीयू में नए सत्र के लिए दाखिले की प्रक्रिया को लेकर तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं। पिछले साल दाखिले की प्रक्रिया में काफी देर हो गई थी, इसलिए इस बार दाखिला अप्रैल के पहले हफ्ते से ही शुरू हो जाएगा।