क्यों छोड़ा दिलजीत ने यामी गौतम का साथ?

दिलजीत दोसांझ और यामी गौतम पहली बार रमेश तैरानी की फिल्म में एक साथ स्क्रीन पर नजर आने वाले थे। इस जोड़ी को लेकर दोनों के फैंस खासे एक्साइटेड भी थे, लेकिन ये सुनने में आ रहा है की दिलजीत ने इस फिल्म को लेकर अपना मन बदल लिया है। निर्माता रमेश तौरानी ने यह घोषणा की थी वह दिलजीत दोसांझ और यामी गौतम के साथ एक कॉमेड़ी फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में जाने-माने निर्देशक अजीज मिर्जा के बेटे हारुन मिर्जा अपनी निर्देशकीय पारी को शुरू करेंगे। करीब तीन महीने पहले अनाउंस हुई इस फिल्म की शूटिंग इस महीने होने वाली थी। पिछले महीने  इस फिल्म की सारी तैयारी भी हो गई थी और इस फिल्म की शूटिंग मुंबई के आसपास के इलाकों में होनी थी, लेकिन दिलजीत ने तबीयत खराब होने कि बात कहकर फिल्म की शूटिंग में आने से मना कर दिया। सूत्रों की मानें तो शायद दिलजीत यह फिल्म नहीं करना चाहते हैं।