
आज उच्चतम न्यायालय ने एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि देश में राजनीतिक अपराधीकरण तेजी से बढ़ रहा है। इसे रोकने के लिए शीघ्र ही कुछ न कुछ करना होगा। इस दौरान न्यायालय ने कही के वह इस मामले से जुड़ी उस याचिका पर विचार करने को तैयार है, जिसमें ऐसे लोगों को चुनाव लड़ने से रोकने की अपील की गई है जिन पर कोई न कोई आपराधिक कार्रवाई चल रही हो।