
पहला क्रिकेट मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद भारतीय टीम आज शाम को श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी20 मुकाबला खेलने उतरेगी। यह मुकाबला इंदौर के होलकर मैदान में आज शाम 7 बजे खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत आज तक एक भी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला नहीं हारा है। भारत ने अब तक इस मैदान में 2 टैस्ट, 5 एकदिवसीय, 1 टी20 मुकाबला खेला है और सभी में जीत हासिल की है।