आईपीएल निर्धारित करेगा धोनी का भविष्य

महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट टीम से काफी समय से बाहर चल रहे हैं। पूर्व दिग्‍गज़ लेग स्पिनर अनिल कुंबले का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी का भारतीय टीम के साथ भविष्‍य आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पर निर्भर है। कुंबले ने कहा कि धोनी के आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर ही यह तय हो पाएगा कि वह अगले साल ऑस्‍ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्‍व कप में खेल पाएंगे या नहीं।