
ऑटो एक्सपो (Auto Expo) 2020 में सभी मोटर वाहन कंपनियों का जोर अब इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की तरफ ज्यादा हो गया है। कंपनियाँ रोज नए-नए इलेक्ट्रिक वाहन पेश कर रही हैं। ऑटो एक्सपो में आम लोगों की भीड़ धीरे-धीरे बढ़ रही है। देश की मशहूर इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो (Hero) ने पहली बार तीन पहिये वाला ई-स्कूटर (Three Wheeler E-Scooter) पेश किया है, जिसका नाम ‘Hero Electric AE-3’ है। इसमें 3.0KW की मोटर और 48V/2.4kWh लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी को एक बार पूरा चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है, जिसके बाद यह 100 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। इसकी उच्चतम गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा है तथा कीमत ₹1.5 लाख के आस-पास हो सकती है। कंपनी ने इस बारे में अभी कोई घोषणा नहीं की है। इस ई-स्कूटर की खासियत यह है कि इसमें गिरने की कोई समस्या नहीं है, मतलब आप बिना किसी डर के इसे आसानी से चला सकते हैं। इसमें ऑटो बैलेंस पार्क स्विच मिलता है, जिसकी मदद से यह पार्किंग के दौरान खुद ही संतुलन बना सकता है। इसमें रिवर्स असिस्ट की सुविधा भी है। वहीं, इसका वजन 140 किलोग्राम है। कंपनी ने इसमें पूरी तरह से डिजिटल स्पीडोमीटर दिया है, जिसमें कई विशेषताएँ मिलती हैं। साथ ही मोबाइल चार्जर और वॉक असिस्ट जैसी सुविधाएँ भी शामिल की गई हैं। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसके आगे के हिस्से में ड्यूल डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल डिस्क ब्रेक की सुविधा मुहैया कराई गई है।