
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने स्टारकिड्स की ट्रॉलिंग और नकारात्मकता से परेशान होकर अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट (Delete Twitter Account) कर दिया है। उन्होंने सोमवार को इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपने ट्रोलर्स और समर्थकों के लिए संदेश दिया है। उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें वह चुटकी बजाकर गायब हो जाती हैं। सोनाक्षी ने लिखा ‘मैंने खुद को ट्विटर और नकारात्मकता से दूर कर लिया है। सोनाक्षी का कहना है कि उन्होंने वह शक्ति छीन ली है जिससे लोग मुझे, मेरे परिवार और दोस्तों को कुछ भी कह सकते थे। यहां सिर्फ मैं विजेता हूं।’ सोनाक्षी के एक करोड़ 60 लाख फ़ॉलोअर्स (16 million followers) थे। उन्होंने अपने फॉलोअर्स के लिए लिखा है ‘इस चक्कर में जो लोग मुझे प्यार करते हैं वह भी दूर हो गए। आपके प्यार और समर्थन से ही आगे बढ़ पाती हूं। मेरा आपसे निवेदन है कि प्यार फैलाइये।’