
बॉलीवुड (Bollywood) में अपनी पहचान बना चुके गायक जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) कोरोना वायरस आपदा को अवसर में बदलने का काम कर रहे हैं। वे देहरादून के दूरस्थ क्षेत्रों में अपने पिता रामशरण नौटियाल (Ramsharan Nautiyal) के साथ जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित कर रहे हैं। यह काम वह रिलायंस फाउंडेशन के साथ मिलकर कर रहे हैं। अब तक इस साझा सहयोग से वे लगभग 6 हजार परिवारों को राशन बांट चुके हैं। जुबिन लॉकडाउन से पहले ही 17 मार्च को देहरादून में स्थित अपने घर पहुंच गए थे।