
आज से भारत में ऑनलाइन ‘नेशंस कप (Nations Cup)‘ शतरंज(Chess) प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है। पांच बार के विश्व शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) इसकी अगुवाई करेंगे। कोविड-19 के कारण विश्व भर में खेल प्रतियोगिताएं (Sports competitions) ठप्प हो चुकी हैं। इस सबके बीच, इस प्रतियोगिता का आयोजन अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (International chess federation) और चेस.कॉम (Chess.com) कर रहे हैं। इसमें सिर्फ 6 टीमें भाग लेंगी। विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) को छोड़कर, इसमें अधिकतर शीर्ष खिलाड़ी ही हिस्सा लेंगे। चीन को शीर्ष वरीयता दी गई है। उसके बाद यूरोप, रूस, अमेरिका, भारत और शेष विश्व का नंबर आता है।