पीएम नरेंद्र मोदी ने 553 रेलवे स्टेशनों का किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार (26 फरवरी) को अमृत भारत योजना के तहत 2000 रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाएँ (Railway Infrastructure Projects) देश को समर्पित की। इनमें 553 रेलवे स्टेशनों का रीडेवलपमेंट शामिल है। इसके साथ प्रोजेक्ट्स में स्टेशन पर रूफटॉप प्लाजा और सिटी सेंटर विकसित करके सुविधाओं में सुधार करना शामिल है।

27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अमृत भारत स्टेशनों पर 19 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत का काम किया जाएगा। इसके अलावा वह 24 राज्यों में करीब 1500 रोड ओवरब्रिज और अंडरब्रिज की आधारशिला भी रखेंगे। इनमें राजस्थान के 21 रेलवे स्टेशन और 108 ब्रिज, मध्य प्रदेश के 33 रेलवे स्टेशन और 105 ब्रिज, बिहार के 33 रेलवे स्टेशन और 72 ब्रिज शामिल हैं।