ऑस्कर पुरस्कारों की घोषणा

अमेरिका (America) के लॉस एंजेलेस (Los Angeles) शहर के डॉल्बी (Dolby) थियेटर में 92वें ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Awards) 2020 की घोषणा कर दी गई है। दक्षिण कोरिया (South Korea) के निर्देशक ‘बॉन्ग जून हो’ (Bong Joon Ho) की फिल्म ‘पैरासाइट’ (Parasite) को चार पुरस्कार मिले। इसने बेस्ट फिल्म, बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म, बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले और बेस्ट डायरेक्टर के पुरस्कार जीतकर तहलका मचा दिया। ‘जोक्विन फीनिक्स’ (Joaqunin Phoenix) को फिल्म ‘जोकर’ (Joker) के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेता’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी तरह ‘रिने ज़ेलवेगर’ (Rene Zellweger) को फिल्म ‘जूडी’ (Judy) के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री’ का पुरस्कार मिला। ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड’ (Once upon a time in Hollywood) के लिए ‘ब्रैड पिट’ (Brad Pitt) को ‘सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता’ (Best Supporting Actor) का पुरस्कार मिला। वहीं ‘लॉरा डर्न’ (Laura Dern) ने फिल्म ‘मैरिज स्टोरी’ (Marriage Story) के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री’ का पुरस्कार जीता। इस बार भी भारत की कोई भी फिल्म नामांकन (Nomination) में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही।