
पायलट गुट (Pilot Group) को सुप्रीम कोर्ट से स्टे मिलने के बाद अब गहलोत गुट (Gehlot Group) के विधायक राजभवन पहुंच गए हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मांग है कि राज्यपाल विधानसभा का सत्र बुलाएं, ताकि वे अपना बहुमत साबित कर सकें । इससे उनकी सरकार सुरक्षित हो जाएगी। राज्यपाल कलराज मिश्रा ने गहलोत गुट के विधायकों से मुलाकात की (Governor met Gehlot Group) और कहा कि आपकी मांग हमने सुन ली है। पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। ऐसे में संवैधानिक संस्थाओं में टकराव नहीं होना चाहिए। इसके लिए विचार-विमर्श किया जाएगा जिसमें थोड़ा समय लग सकता है। वहीं राजभवन में गहलोत गुट के विधायक धरना दे रहे हैं। उनका कहना है कि राज्यपाल को विधानसभा का सत्र बुलाना ही होगा। केंद्र सरकार लोकतंत्र का गला घोंटना चाहती है। अगर उनकी मांगों की अनदेखी की गई तो वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष अपनी बात रखेंगे।