रामनवमी पर हुई हिंसा की जांच करेगी एनआईए

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) पश्चिम बंगाल में पिछले महीने रामनवमी (Ram Navami) पर हुई हिंसा के मामले की करेगी। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने गुरुवार (27 अप्रैल, 2023) को आदेश दिया कि इस मामले की जांच एनआईए से कराई जाए। पिछले महीने रामनवमी समारोह के दौरान राज्य के विभिन्न इलाकों में सामुदायिक दंगे भड़क उठे थे। इस दौरान, तोड़फोड़, आगजनी और पथराव की घटनाएं सामने आईं। ज्यादातर हिंसक घटनाएं हावड़ा और दलखोला जिलों में हुई थीं।

मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम की अध्यक्षता वाली उच्च न्यायालय की खंडपीठ इस मामले की सुनवाई कर रही थी। कोर्ट ने अब मामले की जांच एनआईए को सौंप दी है। बेंच ने पुलिस को आदेश दिया कि वह मामले से जुड़े सभी दस्तावेज केंद्र सरकार को सौंपे, ताकि एनआईए मामले में आगे की जाँच शुरू कर सके। इस महीने की शुरुआत में, उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से हावड़ा में रामनवमी की रैली के दौरान हुई झड़पों पर 5 अप्रैल तक एक एक्शन रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा था। हावड़ा के शिबपुर क्षेत्र में हिंसक घटनाएं हुई थीं। इसी तरह की घटनाएं उत्तरी दिनाजपुर जिले के दलखोला में भी देखने को मिली थीं।