ऑटो एक्सपो 2020 में लग्ज़री गाड़ियों की धूम

ऑटो एक्सपो (Auto Expo) 2020 की धूम जारी है। मोटर वाहन कंपनियाँ रोज़ नई-नई गाड़ियों पर से धीरे-धीरे पर्दा उठा रही हैं। कंपनियों ने लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अब कई लग्जरी कारों (Luxury cars) को पेश करना शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में मर्सिडीज (Mercedes)ने ‘एएमजी जीटी 63’ (AMG GT 63) एस-4 मैटिक डोर कूपे को पेश किया है। इस कार की अधिकतम रफ्तार 315 किलोमीटर/घंटा है। इसका इंटीरियर (Interior) शानदार है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत ₹2.42 करोड़ रखी गई है। कंपनी ने इस कार में कई नई सुविधाएँ दी है। इस 6 सीटों वाली कार में आप खाना तक बना सकते हैं। इसके लिए डबल चूल्हा, वॉश बेसिन व छोटा गैस सिलेंडर लगाया गया है। जरूरत पड़ने पर इसमें चार लोग आराम से सो सकते हैं। एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India)की एसयूवी ‘ग्लोस्टर’ (Gloster) अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है। इसका इंटीरियर बेजोड़ है। इसमें पैनोरेमिक सनरूफ, टच-फ्री स्मार्ट सेंसिंग, रियर डोर और स्मार्ट ऑटोमेटिक स्लाइडिंग दरवाजे दिए गए हैं। इसकी कीमत ₹28-35 लाख तक की है। टाटा की ‘हैरियर’ (Harrier) एक फ्रंट व्हील ड्राइव कार है। इसमें एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम है। रिवर्स कैमरा, पैनारामिक सन रूफ, बेहतर साउंड सिस्टम, आरामदायक सीटें समेत तमाम सुविधाएँ दी गई हैं। इसकी कीमत ₹13.69-20.25 लाख तक है। ऑटो एक्सपो में आई नई ‘फोर्स’ (Force) कंपनी ने अपने वाहनों को नए तरह से उतारा है। फोर्स ने ‘गोरखा’ (Gorkha) को बदलाव के साथ दोबारा पेश किया है। इसके बड़े पहिए दूसरी कारों से इसको अलग करते हैं। यह ऑफ रोड कार है। एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए यह कार बहुत अच्छी साबित होगी, इसे आप अपने हिसाब से बनवा सकते हैं। इसकी कीमत ₹25-40 लाख तय की गई है।