चीन पर फूटा कंगना का कहर

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। कुछ समय पहले ही ‘बॉलीवुड गैंग’ को आड़े हाथों लेने के बाद कंगना ने अब चीन (China) पर निशाना साधा है। कंगना का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह चीनी सामान (Chinese products) का बहिष्‍कार करने की मांग कर रही हैं, साथ ही चीन को फटकार लगा रही हैं। वीडियो में कंगना ने कहा कि, अगर कोई हमारे हाथ से हमारी उंगलियां काटने की कोशिश करे और हमारी भुजाओं से हमारी हथेली काटने की कोशिश करे तो किस तरह का कष्‍ट होगा। वही कष्‍ट पहुंचाया है चीन ने हमें, लद्दाख पर लालची नजरें गड़ाकर। उन्‍होंने आगे कहा, हमारी सीमा का एक-एक इंच बचाते हुए 20 जवान शहीद हो गए।