
दिल्ली (Delhi) की पुरानी आबकारी नीति को लेकर दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Former Deputy CM Manish Sisodia) को आरोपी बनाया गया गया है। इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद सिसोदिया ने जमानत अर्जी दाखिल की थी। इस मामले में आज राउज एवेन्यू कोर्ट ने याचिका पर अपना फैसला टाल दिया है। अब मनीष सिसोदिया को जमानत होगी या नहीं, इस पर फैसला 28 अप्रैल को ही होगा।
मनीष सिसोदिया पर आबकारी नीति बनाने और उसे लागू करने में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। इसको उन पर ईडी और सीबीआई दोनों ही केंद्रीय एजेंसियों ने शिकंजा कस रखा था। आज ईडी के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सिसोदिया ने राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दायर की लेकिन उसका फैसला 28 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया था।