
आज अतिसुरक्षित सेना के दिल्ली कैंट में आग लगने की खबर आई है (Fire in Delhi Cantt of Army)। यह आग कैंट के सदर बाजार इलाके में स्थित एक आर्मी कैंटीन में लगी (Army Canteen in Sadar Bazar)। घटना की जानकारी मिलने पर दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। यह आग काफी भीषण थी। दमकलकर्मियों को दीवार तोड़कर इसे बुझाना पड़ा (Cease fire by breaking wall)। फिलहाल नुकसान की जानकारी नहीं मिल पाई है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।