मीत ब्रदर्स के पिता का निधन

बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार (Music Composer) और गायक (Singer) मीत ब्रदर्स (Meet Brothers) के प्रशंसकों के लिए एक दुखद खबर आई है। बताया जा रहा है कि मीत ब्रदर्स, यानी मनमीत सिंह और हरमीत सिंह के पिता एस. गुलजार सिंह चंद्रोके (S.Gulzar Singh Chandroke) का निधन हो गया है। बुधवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। उसके बाद उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार ओशिवारा शमशान घाट पर किया जाएगा।