पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय को बेचने का डाल दिया फर्जी विज्ञापन

नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) होने के साथ वाराणसी से सांसद भी हैं (Also MP of Varanasi)। उनके संसदीय क्षेत्र में जनता से मिलने के लिए एक संसदीय कार्यालय (Parliamentary Office) भी बनाया गया है, जो वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर एक्सटेंशन में स्थित है।

अब कुछ असामाजिक तत्वों ने पीएम मोदी के इस संसदीय कार्यालय को ही बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन डाल दिया (Advt. to sell on OLX)। मालूम हो कि ओएलएक्स एक ऑनलाइन बेचने-खरीदने वाली वेबसाईट है। सूत्रों के अनुसार यह विज्ञापन एक लक्ष्मीकांत ओझा नाम के व्यक्ति ने डाला है। इसमें पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय की कीमत ₹7.50 करोड़ लगाई गई है। कार्यालय की फोटो के साथ पूरी जानकारी भी दी गई है। इसमें लिखा गया है कि यह एक हाउसेज एंड विला है, जो दो मंजिला है। इसमें 4 बेडरूम बाथरूम के साथ 2 कार पार्किंग भी हैं। इसका बिल्डअप एरिया 6,500 वर्ग फुट है तथा यह नार्थ ईस्ट फेसिंग है। साथ ही इस प्रोजेक्ट का नाम पीएमओ कार्यालय वाराणसी लिखा गया है। हालांकि इस विज्ञापन के सोशल मीडिया पर गुरुवार को वायरल होते ही तुरंत उसे हटा दिया गया। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है जिनेस पूछताछ चल रही है।