भारत में कोरोना के मामले 5 लाख के पार

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामलों का आंकड़ा 5 लाख के पार पहुंच चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 18,552 नए मामले सामने आए हैं तथा 384 लोगों की मौत हो गई है। देश में अब तक कुल 5,08,953 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। इस खतरनाक वायरस से 2,95,881 लोग ठीक भी हो चुके हैं। फिलहाल 1,97,387 मामले अभी सक्रिय हैं, वहीं मरने वालों की संख्या 15,685 पर पहुंच गई है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 50 हजार के पार पहुंच गया है। प्रदेश में कोरोना के कारण अब तक 7,106 लोगों की जान जा चुकी है।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।