5 दिन में हार सकता है कोरोना….

कोरोना संक्रमण (Corona infection) के आरंभिक काल से ही चिकित्सा जगत के लोग इस वायरस की दवा खोजने में जुटे हुए हैं। वहीं आयुर्वेदिक चिकित्सा (Ayurvedic medicine) भी इस खतरनाक वायरस को पस्त करने की कोशिश में शिद्दत से जुटी है। काढ़ा इसमें काफी हद तक कारगर साबित हुआ है। इसके अलावा अब सोंठ के पाउडर और लहसुन ने भी मरीजों की इम्युनिटी बढ़ाने में कमाल का योगदान दिया है। लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल के डॉक्टरों ने सोंठ पाउडर व लहसुन के प्रयोग से सिर्फ 5 दिनों में ही कोरोना वायरस को हराने का दावा किया है। पहले चरण में जिन 16 मरीजों को सोंठ का पाउडर व लहसुन दिया गया, उन सभी की रिपोर्ट केवल 5 दिनों में ही नेगेटिव आ गई। इन नतीजों के बाद पूरी पद्धति पर और अधिक अध्ययन की तैयारी चल रही है। लोक बंधु अस्पताल में पंचकर्म आयुर्वेदिक विशेषज्ञ, डॉक्टर आदिल रईस, कोरोना के इलाज की इस पद्धति पर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शुरू में 32 मरीजों को इलाज में शामिल किया गया था। इसमें 16 मरीजों को काढा और 16 मरीजों को सोंठ व लहसुन सुबह शाम दिया गया। इन मरीजों के आयु वर्ग को 25 से 60 वर्ष के बीच रखा गया। यह सभी मरीज वे थे, जिन्हें कोविड-19 के अलावा और कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। अध्ययन में पाया गया है कि जिन 16 मरीजों को सोंठ पाउडर व लहसुन दिया गया उनकी रिपोर्ट मात्र 5 दिन में ही नेगेटिव आ गई और जिन्हें काढ़ा दिया गया उनके नतीजे भी बेहतर रहे। यह सभी 16 मरीज 7 से 12 दिन में ठीक हो गए।

 सोंठ पाउडर व लहसुन का काढ़ा बनाने की विधि

काढ़ा बनाने के लिए सर्वप्रथम चार भाग तुलसी, दो भाग दालचीनी, दो भाग सोंठ और एक भाग काली मिर्च को कूट लें। इसके बाद दो कप पानी में 3 ग्राम कुटा हुआ पाउडर व स्वादानुसार गुण या राव मिलाकर आग पर पकाएं। इसको जब तक पकाएं जब तक कि पानी एक कप न रह जाए। जब  यह काढ़ा एक कप रह जाता है तो वह तैयार हो जाता है। इसे छानकर गर्म-गर्म चाय की तरह पिएं। इससे बहुत फायदा मिलता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।