सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका

सनराइजर्स हैदराबाद (SHR) को आईपीएल 2023 के दौरान एक बड़ा झटका लगा है। 2016 की चैंपियन हैदराबाद के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण 16वें सीजन के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। इसकी जानकारी फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को दी।

सुंदर के बाहर होने से सनराइजर्स को बड़ा झटका लगा है क्योंकि टीम ने इस सीजन में अब तक अपने पिछले सात मैचों में से सिर्फ दो में ही जीत हासिल की हैं। सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2023 में अपना अगला मैच शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है।

इस सीजन में सुंदर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। टीम इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। सात मैचों में, सुंदर ने निचले-मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हुए 100 की स्ट्राइक रेट से 60 रन बनाए। उन्होंने गेंद से तीन विकेट लिए हैं। चोटों ने वर्षों से सुंदर के क्रिकेट करियर को लगातार बाधित किया है। 2021 के आईपीएल सीजन में भी सुंदर को चोट के चलते आईपीएल छोड़ना पड़ा था।