आयुष्मान निभाना चाहते हैं ‘जोकर’ जैसा किरदार

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) को बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक्सपेरिमेंटल अभिनेता (Experimental Actor) कहा जाता है। उनकी हर एक फिल्म सबसे हट कर रहती है। आयुष्मान को हॉलीवुड (Hollywood) फिल्म ‘जोकर’ जैसे किसी नकारात्मक किरदार को निभाने की चाह हमेशा से ही रही है। उन्होंने अपने हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में इस बात का खुलासा किया है। आयुष्मान ने आर्टिस्ट स्वप्निल पवार द्वारा बनाई गई एक चित्रकारी को साझा किया है, जिसमें अभिनेता ‘जोकर’ के अवतार में नजर आ रहे हैं।