कोरोना संक्रमित लोगों के लिए पेश होगा ऐप

दिल्ली में कोरोना (Corona) के रोगियों के लिए जल्द ही एक मोबाइल ऐप (Mobile app) शुरू किया जाएगा। इसके जरिए, कोरोना संक्रमित (Corona infected) लोग यह जान सकेंगे कि उनके लिए दिल्ली के किस सरकारी अथवा निजी अस्पताल में बेड उपलब्ध हैं। आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस ऐप के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बीते दिनों ऐसा देखने को मिला कि कुछ लोगों को अस्पताल में बेड के लिए धक्के खाने पड़े हैं। ऐसा जानकारी के अभाव के कारण हुआ है। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार एक ऐप बना रही है, जिसके जरिए पता लग सकेगा कि किस अस्पताल में कितने बेड खाली हैं और कितने बेड भरे हुए हैं। कहां ऑक्सीजन की व्यवस्था है और कहां वेंटिलेटर उपलब्ध है। अस्पतालों की स्थिति बताने वाला यह ऐप सोमवार को दिल्ली की जनता के लिए शुरू कर दिया जाएगा।