
कल देश के कई इलाकों में शराब की दुकानें खोल दी। दुकान खोलने के बाद लोगों की काफी भीड़ दिखी। कर्नाटक (Karnataka) के अनिज गज्जी (Anij Gajji) नाम के शख्स ने 52,841 रु. की शराब खरीद डाली। उसने दारू खरीदने के बाद उसका बिल सोशल मीडिया में पोस्ट किया। देखते ही देखते यह पोस्ट वायरल हो गई। हालांकि, अब अनिल गज्जी और उन्हें शराब बेचने वाले दुकानदार के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। आबकारी भागने दोनों के खिलाफ मामले दर्ज किए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।