पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत

दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Former Deputy CM Manish Sisodia) को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि, उनकी न्यायिक हिरासत 12 मई तक बढ़ा दी गई है। दरअसल, सीबीआई की एफआईआर मामले में सिसोदिया को गुरुवार को राउज़ एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेश किया गया था। यहां सीबीआई ने कहा कि इस मामले में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। इस पर सिसोदिया की ओर से कहा गया कि अब तक हमें चार्जशीट की डुप्लीकेट कॉपी नहीं मिली है। हमारा अधिकार है कि हमको उसकी कॉपी मिले। राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई (CBI) को मनीष सिसोदिया को चार्जशीट की ई-कॉपी देने का निर्देश दिया।

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को बुधवार को ईडी के मामले में भी राहत नहीं मिली। उनकी जमानत याचिका का फैसला 28 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया। सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई 18 अप्रैल को पूरी हुई थी। इसके बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। ईडी मामले में बुधवार को उनकी जमानत पर फैसला सुनाया जाना था, लेकिन कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी।