पूनम पांडे ने अपने पति पर लगाया मारपीट का आरोप

बॉलीवुड़ (Bollywood) की अभिनेत्री पूनम पांडे (Poonam Pandey) के पति सैम (Sam) बॉम्बे को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सैम बॉम्बे को पूनम पांडे के साथ कथित रूप से मारपीट के आरोप (assault charges) में गिरफ्तार किया गया है। पूनम पांडे ने सैम पर मारपीट का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मुंबई पुलिस में मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज करवाने के बाद पूनम पांडे को अस्पताल में भर्ती हो गई है। पूनम पांडे को सिर, आंखों और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। पुलिस ने बताया कि सैम बॉम्बे के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।