15 जुलाई तक अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड़ानों पर रोक

विमानन नियामक ‘डीजीसीए’ के मुताबिक, निर्धारित अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड़ानों (International Civil Flights) पर प्रतिबंध 15 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। इसके चलते सिर्फ चुनिंदा अंतर्राष्ट्रीय रूटों पर विमान सेवा के परिचालन की अनुमति दी जाएगी। सभी जानते हैं कि 25 मार्च से कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus Epidemic) के कारण भारत में अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवाओं पर प्रतिबंध लगा हुआ है। नागर विमानन महानिदेशालय ने एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें यह फैसला लिया गया है कि भारत आने वाले और यहां से जाने वाले यात्री विमानों पर 15 जुलाई 2020 तक प्रतिबंध जारी रहेगा।