‘टाइड’ के ब्रांड एंबेसडर बने आयुष्मान खुराना

एफएमसीजी कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल (पीएंडजी) के मशहूर फैब्रिक्स केयर ब्रांड ‘टाइड’ ने अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) को भारतीय बाजार के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। कंपनी ने टाइड अल्ट्रा (Tide Ultra) का आयुष्मान के साथ नया विज्ञापन (New Ad) भी पेश कर दिया है। यह प्रोडक्ट खासतौर पर वाशिंग मशीन के लिए है। कंपनी ने उनके साथ टीवी विज्ञापनों की एक श्रंखला शुरू की है, जिसमें आयुष्मान खुराना को परिवार के अलग-अलग सदस्यों के रूप में बेजोड़ तरीके से दिखाया जाएगा, जिन्हें उन्होंने पर्दे पर खूबसूरती से निभाया है। कंपनी के मुताबिक टाइड ने लॉन्ड्री केयर के क्षेत्र में नए मानदंड स्थापित किए हैं।