
भारत समेत विश्वभर के तमाम देश इस समय कोरोना वायरस (Coronavirus) की मार झेल रहे हैं। विश्वभर में इस वायरस से अब तक 90 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और ये आंकड़ा हर दिन बढ़ता जा रहा है। कोरोना का न तो अभी तक कोई इलाज मिल पाया है और न ही कोई दवा। इस बीच योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) का संस्थान पतंजलि (Patanjali) आज कोरोना वायरस की आयुर्वेदिक दवा को वैज्ञानिक प्रमाण के साथ पेश करने जा रहा है। आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रामदेव ने कहा कि दुनिया इसका इंतजार कर रही थी कि कोरोना वायरस की कोई दवाई निकले। आज हमें गर्व है कि कोरोना वायरस की पहली आयुर्वेदिक दवाई (Ayurvedic medicine) को हमने तैयार कर लिया है। इस दवाई का नाम कोरोनिल है। इस दवा को अलग-अलग जगहों पर कोरोना संक्रमित लोगों को दी गई, जिसमें से 80 फीसदी लोग ठीक हो चुके हैं।